- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- इस राजू को 50 साल बाद मिली आजादी!

50 साल से जंजीरों में जकड़ कर रखे गए एक हाथी 'राजू' को जब छुड़ाया गया तो उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े. राजू को एक ड्रग अडिक्ट ने कई सालों से बंधक बना कर रखा था और उसे लोगों से भीख मांगने के लिए इस्तेमाल करता था. राजू को ब्रिटेन स्थित वाइल्डलाइफ संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस यूके ने पुलिस और प्रशासन की मदद से छुड़ाया है. उसे रात के अंधेरे में उसके मालिक के चंगुल से छुड़ाया गया. उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने इसके लिए संस्था को जरूरी आदेश दिए थे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब वे राजू को छुड़ा रहे थे तो उसके मालिक ने हाथी को अटैक करने के लिए कहा लेकिन कार्यकर्ता डटे रहे. इसके बाद राजू की आंखों से आंसू बहने लगे.
Don't Miss
PIC OF THE DAY