एक कार्ड से मेट्रो-बस में करें TRAVEL!

अब दिल्लीवासी एक ही स्मार्ट कार्ड से करेंगे मेट्रो और डीटीसी बसों में यात्रा

परिवहन विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर बसों का संचालन करने वाली कंपनी डीम्टस के पास जीपीएस सिस्टम का कन्ट्रोल रूम होने के कारण डीम्टस के पास क्लस्टर बसों के साथ-साथ डीटीसी बसों का समस्त डाटा भी उपलब्ध है. इस योजना को लागू करने के लिए डीम्टस के पास उपलब्ध इस डाटा का प्रयोग किया जायेगा. परिवहन विभाग सोमवार को दिन भर इस संबध में डीएमआरसी, डीटीसी व डीम्टस के लिए आवश्यक आदेश जारी करने की मशक्कत में लगा रहा लेकिन शाम तक आदेश जारी नहीं हो सके थे. सूत्रों के अनुसार मंगलवार या बुधवार तक मेट्रो, डीटीसी व डीम्टस को आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

 
 
Don't Miss