बिहार में बारिश की बला टली

बिहार में बारिश की बला टली, बाढ़ ने ली 201 की जान

बिहार के उत्तरी हिस्से और नेपाल से सटे जिलों में अतिवृष्टि का खतरा फिलहाल टल गया है. मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर बिहार में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. इस बीच, राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, सोमवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गया का 25.2 डिग्री, पटना का 25.8 डिग्री और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भागलपुर का रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का 35.1 डिग्री, पटना का 34.9 डिग्री और पूर्णिया का 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

 
 
Don't Miss