‘सपा को कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता’

आजम खान विवाद पर बोले रामगोपाल, सपा को कोई नहीं कर सकता ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां के सत्तारूढ़ सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शिरकत नहीं करने को लेकर पार्टी में उठे विरोधी स्वरों के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी को ‘ब्लैकमेल’ नहीं कर सकता और मुसलमानों को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर गहरा विश्वास है. रामगोपाल यादव ने कहा ‘‘कोई भी हमें ब्लैकमेल नहीं कर सकता, क्योंकि मुसलमानों के बीच जितना मान-सम्मान और विश्वास पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का है, उतना किसी और नेता का नहीं है.’’ यादव ने आजम खां के सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शरीक नहीं होने के मद्देनजर मुस्लिम मतदाताओं की सपा से नाराजगी की आशंका सम्बन्धी सवाल के जवाब में यह बात कही. खां कथित रूप से मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा से निपटने के सरकार के तरीके से नाराजगी के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए. यादव का यह बयान खां की सपा या सरकार से किसी तरह की नाराजगी से सपा प्रमुख के इनकार के बाद आया है.

 
 
Don't Miss