घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात

Pics: सौ सालों में पहली बार घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात

पुलिस सुरक्षा में शादी होने से रणजीत और उसके परिवार के लोग बेहद खुश है. रणजीत को भी इस बात की खास खुशी है कि वह ऐसा युवक बन गया है, जिसने सदियों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़कर अपने समाज सहित समूचे दलित लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. उसका परिवार इसका पूरा श्रेय प्रशासन के अधिकारियों को दे रहे है जिसकी मदद के चलते यह सब संभव हो पाया. उसके पिता रतनलाल बताते हैं कि उन्हें बेटे की जिद के पीछे किस कदर कई दिनों तक दर-दर भटकना पड़ा.

 
 
Don't Miss