नीतीश के अहंकार से टूटा गठबंधन

पीएम बनने का सपना पूरा करने के लिए नीतीश ने तोड़ा गठबंधन: मोदी

मोदी ने बिहार के मुसलमानों पर कहा कि बिहार में अब तक हर किसी ने मुसलमनों के वोट के बल पर राज किया है. देश भर में मुसलमानों को सेक्युलरिजम के नाम पर धोखा दिया गया है. बिहार में 38 फीसदी ग्रामीण मुसलमान गरीब हैं, लेकिन गुजरात में सिर्फ 7 फीसदी मुसलमान गरीब हैं. बिहार में गरीब मुसलमान में मजदूरी की दर 41 रुपये है, गुजरात में 61 रुपये है.

 
 
Don't Miss