नीतीश के अहंकार से टूटा गठबंधन

पीएम बनने का सपना पूरा करने के लिए नीतीश ने तोड़ा गठबंधन: मोदी

नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि तीसरे मोर्चे में जितने भी दल शामिल हैं उन्होंने कांग्रेस को बचाने या समर्थन देने का काम किया है. मोदी ने कहा कि इस समय देश में 3 गठबंधन हैं, एनडीए गठबंधन, लठबंधन और भ्रष्टबंधन. देश न तो लठबंधन से चलेगा और न ही भ्रष्टबंधन से. देश सिर्फ एनडीए गठबंधन से चलेगा. जिन प्रदेशों में नेतृत्व भाजपा के हाथ में रहा है, वहां उसके गठबंधन को कोई संकट नहीं आया है क्योंकि भाजपा के संस्कार में सबको साथ लेकर चलना शामिल है.

 
 
Don't Miss