मोदी के पाप से गंगा हो जाएगी मैली: लालू

 नरेन्द्र मोदी बनारस में पाप धोने आए है: लालू यादव

लालू ने आते ही अपने अचाड़ स्टाईल में जब भाशण शुरू किया तो लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. आते ही डी एरीयय के बाहर से सभी लोगों को अपने पास बुला लिया. इतना सुनते ही लोग डी एरिया को तोड़ते हुए मंच के पास पहुंच गए. इससे पहले सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. खोजी कुतों को भी बुलाया गया थो लेकिन भाषण शुरू होते ही सब फेल हों गया.

 
 
Don't Miss