आखिर क्यों नहीं जा रहे ये?

Photos: आखिर क्यों नहीं जा रहे ये साइबेरियन पक्षी?

राजस्थान के नागौर के डीडवाना में लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है कि साइबेरियन पक्षी अभी तक यहां डेरा डाले हुए हैं. लेकिन ये कोई सामान्य सी बात नहीं है क्योंकि हजारों मील दूर से उड़कर एक खास समय के लिए ही ये पक्षी यहां आते हैं और प्रजनन करने के बाद वापस अपने देश चले जाते हैं. लेकिन जाने का समय हुए दो हीने बीत गए हैं लेकिन ये पक्षी अभी भी यहीं जमे हुए हैं. कहीं ये किसी खतरे की घंटी तो नहीं. पर्यावरण असंतुलन का ही नतीजा अभी-अभी हमने उत्तराखंड में देखा है. अगर इन पक्षियों की बायोलॉजिकल घड़ी इन्हें जाने के लिए नहीं कह रही है तो ये जांच का विषय है.

 
 
Don't Miss