मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी

Pics: मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी, बारिश ने मचाई आफत

मुंबई में जहां लगातार हो रही बारिश ने आफत मचा रखी है वहीं बीएमसी ने हाई टाईड की चेतावनी भी दी है. जानकारी के अनुसार पहला टाईड शुक्रवार को 1.53 मिनट और दूसरा टाईड 2.24 मिनट पर आ सकता है. जिसमें 12 से 14 फीट तक की लहरें उठ सकती हैं इसके अलावा मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटो में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है. लगातार भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में पानी भरने से जाम लग गया है. घाटकोपर, मुलुंड, कांदिवली और हिंदमाता में सड़कों पर पानी भर गया है. साथ ही, वहां रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. हालांकि कई घंटे बाद ट्रेनें अब धीरे−धीरे चलने लगीं हैं.

 
 
Don't Miss