इमारत हादसे में सात इंजीनियर निलंबित

 मुंबई इमारत हादसा, सात इंजीनियर निलंबित

डॉकयार्ड रोड स्थित पांच मंजिला इमारत हादसे के दो दिन बाद रविवार को बृहन मुंबई महानगरपालिका ने सात इंजीनियरों को निलंबित कर दिया. इसके अलावा 18 और अफसरों के खिलाफ जांच कराने का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. बीएमसी ने शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे के लिए अपने सात इंजीनियरों को जिम्मेदार मानते हुए कार्यकारी अभियंता एमएन पटेल, सहायक अभियंता एमके रेडेकर, आइएन एले, एनएस गडके, राहुल जाधव, उपाधीक्षक डीसी छवन और इंस्पेक्टर जमाल काजी को निलंबित कर दिया. बीएमसी ने अगस्त में इमारत को खतरनाक बताते हुए इसकी मरम्मत की सिफारिश की थी.

 
 
Don't Miss