Pics: प्रीति का होगा अंतिम संस्कार

Pics: राजकीय सम्मान के साथ होगा प्रीति का अंतिम संस्कार

मुंबई में एसिड अटैक का शिकार बनी प्रीति राठी के अंतिम संस्कार को लेकर दिल्ली पुलिस ने परिवार वालों की शर्त मान ली है. SDM ने परिवार की तीन मांगों को स्वीकार करके अधिकारियों को भेजा है. उनके आश्वासन के बाद परिवारवालें शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गए हैं. परिवार की मांगे थी- हत्या की जांच सीबीआई से कराने, परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने और चूंकी प्रीति का लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो चुका था इसलिए उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने की मांग की है. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर 2 मई को एसिड अटैक का शिकार हुई प्रीति राठी एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार हजारों सवालों के साथ इस दुनिया से चली गई. अस्पताल प्रशासन ने बताया, 23 वर्षीय प्रीति दो सप्ताह तक जीवनरक्षक प्रणाली पर रही क्योंकि उसके दाहिने फेफड़े को गहरा नुकसान पहुंचा था. प्रीति कोलाबा नौसेना अस्पताल ‘आईएनएस अश्विनी’ में स्टाफ नर्स के रूप में नौकरी शुरू करने अपने पिता एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ दो मई को यहां पहुंची थी.

 
 
Don't Miss