'एक कौम को बदनाम करने के लिये माफी मांगें राहुल'

 झांसी में गरजे मोदी, एक कौम को बदनाम करने के लिये माफी मांगें राहुल

झांसी में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां रोने-धोने नहीं बल्कि आप लोगों के आंसू पोछने आए हैं. नरेंद्र मोदी ने वीरभूमि पर आने का सौभाग्य प्रकट करते हुए उन्होंने कांग्रेस के शहजादे पर निशाना साधा. नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आप लोगों के पास आंसू बहाने नहीं आया हूं. रोने-धोने नहीं आया हूं. मैं आपके आंसू पोछने आया हूं. उन्होंने कहा मैंने हवाई जहाजा से देखा कि यहां नदियां भरी बड़ी हैं. फिर भी यहां सूखा क्यों पड़ता है. यहां के किसान आत्महत्या क्यों करते हैं. मैं दिल्ली की सरकार से जवाब चाहता हूं कि वह क्या कर रही है. सरकार को न गांव की परवाह है, न गरीब की परवाह है. कांग्रेसी पैकेज देने की बात करते हैं. अब पैकेज नहीं पैकिंग का वक्त है''. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के झांसी के जीआईसी ग्राउंड में भाजपा की ये विजय शंखनाद रैली हो रही है. इसमें भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उमा भारती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और कलराज मिश्र पहुंचे थे.

 
 
Don't Miss