PICS:शिवपाल ने भी बताया नेहरू से पटेल को बेहतर

PICS:शिवपाल ने भी बताया नेहरू से पटेल को बेहतर

मोदी ने कहा, ‘‘हमें भारत के गौरव को फिर से स्थापित करना है, हमें प्रत्येक घर में एकता के संदेश को फैलाना है और सभी दिलों को जोड़ना है. इस प्रयास में सरदार पटेल की मूर्ति, उनकी स्मृति हमारे लिए महान प्रेरणा का सोत होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई राज्य हैं, लेकिन देश एक है, कई राहें लेकिन लक्ष्य एक, कई रंग लेकिन एक तिरंगा, कई समुदाय लेकिन एक भारत. भारत की विविधता में ही एकता है. हमारी एकता ही उज्जवल भविष्य की गारंटी है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘‘गांधी जी ने अस्पृश्यता खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी थी. लेकिन आज भी एक दूसरे किस्म की अस्पृश्यता मौजूद है और वह है राजनीतिक अस्पृश्यता. हमें इसे खत्म करना चाहिए.’’

 
 
Don't Miss