- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS:शिवपाल ने भी बताया नेहरू से पटेल को बेहतर

गुरुवार को मोदी ने इस विषय पर जवाब देते हुए कहा कि पटेल की विरासत को सीमित करने के कांग्रेस के प्रयास को वह खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ सरदार पटेल को किसी पार्टी तक सीमित रखना उनके साथ अन्याय है. उनकी महानता भारत के इतिहास से जुड़ी है. हमें साझी विरासत को बांटना नहीं चाहिए.’’ मोदी ने कहा कि इस बात को कोई, यहां तक कि वह भी नकार नहीं सकते कि पटेल एक पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन उनका कद ऐसा था कि सभी उनका सम्मान करते हैं.
Don't Miss