PICS:शिवपाल ने भी बताया नेहरू से पटेल को बेहतर

PICS:शिवपाल ने भी बताया नेहरू से पटेल को बेहतर

मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार साहब सही अथरे में धर्मनिरपेक्ष थे, हम भी यही कहते है. इस देश को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत है, वोटबैंक वाली धर्मनिरपेक्षता की नहीं. वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे, लेकिन उनकी धर्मनिरपेक्षता सोमनाथ मंदिर के निर्माण के आड़े नहीं आई. पटेल जैसी धर्मनिरपेक्षता का अनुसरण करते थे, वह देश को तोड़ती नहीं, बल्कि इसे जोड़ती है.’’उन्होंने कहा कि वह पटेल की धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करते है, न कि कुछ पार्टियों द्वारा अपनाई जा रही ‘वोकबैंक की धर्मनिरपेक्षता’ का.

 
 
Don't Miss