- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- नीतीश में जागा 'राम मंदिर' प्रेम!

नीतीश ने कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बिहार में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई एवं बुद्ध से जुड़े अनेकों स्थान मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने सर्वधर्म सदभाव को देश की तरक्की के लिए जरूरी बताते हुए आशा व्यक्त किया कि बिहार के ऐतिहासिक स्थलों एवं विराट रामायण मंदिर को देखने यहां लाखों की संख्या में पयर्टक आएंगे और यह श्रद्धा के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होगा. अपने संबोधन में नीतीश ने अयोध्या मसले की चर्चा करते हुए कहा कि हठधर्मी से किसी समस्या का समाधान नहीं होता, उक्त मसले का समाधान अदालत के निर्णय के जरिए या दोनों समुदाय द्वारा आपसी प्रेम और आदर के जरिए किया जा सकता है.
Don't Miss