डीयू: इकोनॉमिक्स ऑनर्स बना पसंदीदा कोर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बच्चों की पंसद बना इकोनॉमिक्स ऑनर्स

आवेदनों के अनुसार माइक्रोबायोलाजी, स्टैटिक्स, सोशियोलॉजी व सोशल वर्क जैसे कोर्सेज में दाखिले के लिए कम रुचि दिखाई है. माइक्रोबायोलॉजी में 21 हजार 985, स्टैटिक्स में 33 हजार 105, सोशियोलॉजी में 36 हजार 616 और सोशल वर्क में 33 हजार 66 आवेदन हुए हैं. आवेदनों के स्टेट लेवल आंकड़ों के देखें तो लगातार आगे चल रहे उत्तप्रदेश और उत्तरांचल के विद्यार्थी पिछड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गये हैं. यहां के 66 हजार विद्यार्थियों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया है. तीसरे नम्बर पर हरियाणा के 37 हजार 237 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि राजस्थान से 6 हजार 132 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.

 
 
Don't Miss