Pics: जहां आम से बनाई जाती है शराब

Pics: जहां आम से बनी शराब, दवा के तौर पर आती है काम

दर्द से छुटकारे के लिए आज भी ग्रामीण अंचलों में शराब से मालिश करने का चलन है. अलीराजपुर में तो आम रस से बनने वाली शराब (से मालिश करने) को सर्दी-जुकाम या निमोनिया के लिए रामबाण माना जाता है. सवाल यह है कि आम के रस से शराब रूपी दवा बनाने का आइडिया आखिर यहां के लोगों को कैसे आया और यह यहां कब से बनाई जा रही है. साथ ही आम रस की शराब नशे के लिए इस्तेमाल क्यों नहीं की जाती है.

 
 
Don't Miss