Pics: समय से पहले आया आम

Pics: बेमौसम बारिश ने आम को किया तैयार, उत्पादकों को आया पसीना

बिन मौसम बारिश के बाद बढ़ी उमस ने ब्रांड बन चुके लखनवी दशहरी आम और ‘फलों के राजा’ की अन्य किस्मों के उत्पादकों की पेशानी पर बल ला दिये हैं और उन्हें डर है कि बढ़ती आद्र्रता के साथ आम जल्द तैयार हो जाएगा, जिससे बाजार में आवक बढ़ने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. ‘मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड के निदेशक इंसराम अली ने बताया कि मानसून पूर्व बारिश की वजह से दशहरी और आम की दीगर किस्मों के पकने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. यदि हफ्ते भर उमस का आलम रहा तो आम जल्द पक जाएगा और उत्पादकों के पास उन फलों को तोड़कर बाजार में लाने के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा.

 
 
Don't Miss