शारिका-भवानी मंदिर में ‘छड़ी मुबारक’

 ‘छड़ी मुबारक’ को ले जाया गया शारिका-भवानी मंदिर

भगवान शिव की भगवा वस्त्र से सजी पवित्र छड़ी को बुधवार को छोटी पहाड़ी पर स्थित प्राचीन ‘शारिका-भवानी’ मंदिर में पूजा के लिए ले जाया गया. यह वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एक प्राचीन परंपरा का हिस्सा है. इस पवित्र छड़ के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ‘श्रावण शुक्ल पक्ष प्रदिपदा’ के अवसर पर इसे ‘त्रिपुरसुंदरी’ के नाम से प्रसिद्ध देवी ‘शारिका-भवानी’ के मंदिर में पूजापाठ के लिए लेकर गए. यह मंदिर हरि पर्बत पहाड़ी पर स्थित है. इस देवी को श्रीनगर शहर की ‘ईष्ट देवी’ माना जाता है जो हरि पर्बत पर एक ‘शिला’ में समा गई थीं.

 
 
Don't Miss