NIA हर पहलू से जांच कर रही है: शिंदे

PICS: महाबोधि मंदिर पहुंचे सोनिया, शिंदे ने हमले की निंदा की

महाबोधि मंदिर में सीरियल धमाकों के चौथे दिन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पहुंचे. शिंदे ने बताया कि एनआईए हर पहलू से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि बोधगया के धमाकों की वे कड़ी निंदा करते है और उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया. शिंदे ने कहा कि आईबी और दिल्ली पुलिस ने हमले से जुड़ी खुफिया जानकारी राज्य सरकार को सौंपी थी. उन्होंने बताया कि महाबोधि मंदिर में कुल 13 बम रखे गए थे जिसमें से 10 बम फटे. धमाके के लिए गैस सिलेंडर के साथ बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि ये सभी धमाके सुबह पांच से छह बजे के बीच हुए और बमों को रात में ही घटनास्थलों पर रखा गया होगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लिया और उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की. वहीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. गृह सचिव अनिल गोस्वामी भी उनके साथ थे. वहीं जांच एजेंसिया के हाथ अभी तक कुछ भी पुख्ता सबूत नहीं लगे है. रविवार को हुए बम धमाकों के बाद सोमवार शाम से बोधगया के महाबोधि मंदिर में सबकुछ पहले जैसा हो गया है.

 
 
Don't Miss