याद किये गये ’बाबूजी‘

याद किये गये ’बाबूजी‘

सहारा इंडिया परिवार के पूजनीय ‘बाबूजी’ स्वर्गीय सुधीर चन्द्र रॉय की 100 वीं जयंती ‘ज्योति दिवस’ के रूप में मनायी गयी. सोमवार को गोमतीनगर स्थित सहारा शहर में ज्योति स्थल पर आयोजित समारोह में पूज्य बाबूजी की प्रतिमा के समक्ष सहारा इंडिया परिवार श्रद्धावनत हुआ. बाबूजी को याद करते हुए सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा के साथ परिवार के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय की उपस्थिति में प्रात: 9 बजे ‘बाबूजी’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम शुरू हुआ. पुष्पांजलि में सहारा इंडिया परिवार की पूजनीया बुआजी श्रीमती शोभा मजूमदार, सहारा इंडिया परिवार की वाइस चेयरमैन श्रीमती स्वप्ना रॉय, उपप्रबंध कार्यकर्ता श्री ओपी श्रीवास्तव व श्रीमती रेनू प्रकाश, श्री जेबी रॉय व श्रीमती मौसुमी रॉय के साथ ही परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक रॉय चौधरी, श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, श्रीमती रिचा रॉय, श्री डीके श्रीवास्तव, श्री अभिजीत सरकार, श्रीमती प्रियंका सरकार, श्री सुदीप नियोगी, श्री सम्राट नियोगी, श्री जुगान्तो रॉय व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी के साथ अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए. पुष्पांजलि के बाद ज्योति स्थल पर ही पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय, बुआजी श्रीमती शोभा मजूमदार के साथ परिवार के अन्य वरिष्ठजनों ने परिवार के जूनियर कर्त्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं को उपहार वितरित किये. इस अवसर पर सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन की ओर से सहारा शहर में ही सहारा प्राथमिक शिक्षा निकेतन की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पूजनीया माताजी श्रीमती छबि रॉय ने प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किये. इसके साथ ही विकलांगजनों व असहायों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम हुए. इनमें उन्हें ट्राई साइकिल,व्हील चेयर, वाकर, कृत्रिम अंग, हियरिंग एड और बैसाखी प्रदान की गयीं. इस मौके पर 6 विकलांगजनों को ट्राई साइकिल, 6 को व्हील चेयर, 2 को वाकर, 4 को कृत्रिम अंग, 14 को श्रवण अंग, 2 को वैशाखी के साथ ‘माताजी’ ने आशीर्वाद दिया. इन उपकरणों को माताजी व बुआजी श्रीमती शोभा मजूमदार के साथ सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक रॉय चौधरी, छोटी दीदी श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, श्रीमती शिवांका चन्दा, श्री जुगान्तो रॉय व अन्य वरिष्ठों ने वितरित किया. शहर के अनाथालयों में बच्चों को खाने के पैकेट भी बांटे गये.

 
 
Don't Miss