इनका रखें खास खयाल

Pics: अब हाथियों को लंबा लंच ब्रेक

केरल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे हाथियों को बचाने के लिए अब उन्हें लंबा लंच ब्रेक तथा आराम का समय दिया जाएगा. राज्य वन विभाग ने उत्सवों के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बज कर तीस मिनट तक हाथियों की परेड पर रोक लगा दी है ताकि उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. भीषण गर्मी और सूखे के हालात को देखते हुए राज्य के श्रम विभाग ने हाल ही में आदेश दिया था कि खुली जगहों पर काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक राहत दी जानी चाहिए. इन मजदूरों में वह श्रमिक भी शामिल हैं जो रोजगार गारंटी योजनाओं के तहत काम करते हैं. हाल ही मे जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि हाथियों से छह घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाना चाहिए और जिन हाथियों से रात में काम लिया जाता है उन्हें अगले दिन आराम दिया जाना चाहिए. परिपत्र में कहा गया है कि उत्सव के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हाथियों को पर्याप्त आहार और पानी मिले.

 
 
Don't Miss