रीति-रिवाजों से शवों की सामूहिक अंत्येष्टि

केदारनाथ:गुरूवार को भी जारी रीति-रिवाजों से शवों की सामूहिक अंत्येष्टि

गुप्तकाशी में बचाव अभियान के नोडल अधिकारी रविकांत रमन ने कहा, ‘‘हम यहां बरामद हुए शवों का तुरंत अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इस त्रासदी के पैमाने को देखते हुए, ऐसी संभावना है कि बचावकर्मियों की पहुंच के बाहर कई इलाकों में शव अभी भी खुले में पड़े हुए होंगे’’. इस बीच, 208 लोगों को हर्सिल सेक्टर से बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि वहां अब भी 600 लोग फंसे हुए हैं.

 
 
Don't Miss