देखें-कठुआ में 10 घंटे मुठभेड़

देखें-कठुआ में कैसी चली दस घंटे मुठभेड़

सेना के शिविर पर हमला करने के असफल प्रयास से पहले आतंकवादियों ने वाहन के चालक को बहुत ही बर्बर ढंग से मौत के घाट उतार दिया. सिंह के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और उसके हाथ बांधने के बाद आतंकवादियों ने बड़ी बेदर्दी से उसका गला काट दिया था. इस सिहरा देने वाली हत्या ने 26/11 के दुर्दांत मुंबई हमले की याद दिला दी, जब आतंकवादियों ने ‘एमवी कुबेर’ नौका पर सवार अमरसिंह सोलंकी उर्फ तंदेल को मार डाला था.

 
 
Don't Miss