- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- जज ने बच्ची से कहा उतारो कपड़े!

समिति ने कुछ नए मौलिक सुझाव भी दिए हैं. जैसे नाबालिग के साथ बलात्कार के लिए एक नया आईपीसी सेक्शन 376 बी (1) जोडने को कहा है और ऐसे बलात्कार के मामले जिनमे महिला जिंदा लाश बन कर रह गयी है उसमे सजा कम से कम 20 साल की कठोर कारावास हो जिसे बाधा कर आजीवन कारावास भी किया जा सकता है 376 (बी) (2). साथ ही अपराधियों को ऐसी महिला के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा.
Don't Miss