PICS: कुछ दिन का मेहमान कमला मार्केट!

PICS: कुछ दिन का मेहमान दिल्ली में कमला मार्केट, बचे हैं गिनती के दिन

भारद्वाज ने कहा कि पुराने बाजारों को नए परिसरों में तब्दील करना ‘‘राजस्व के अप्रयुक्त और अज्ञात सोतों की पहचान करने के लिए एक बड़ी योजना का हिस्सा है’’. नगर निकाय जहां पूर्ण ‘‘बदलाव रणनीति’’ के जरिए अपने राजस्व को बढ़ाने की आशा कर रहा है, वहीं प्रभावित दुकानदारों और धरोहर प्रेमियों की वजह से तोड़फोड़ की कार्रवाई ज्यादा आसान नहीं होगी. धरोहर भवनों को अपने कैमरे में कैद करने का जुनून रखने वाले कोलकाता आधारित फोटोग्राफर राजीव सोनी का कहना है, ‘‘धरोहरों का संरक्षण किया जाना चाहिए’’.

 
 
Don't Miss