मत खेले इंटरनेट पर रेप गेम

मत खेले इंटरनेट पर रेप गेम, है खतरनाक !

जहां एक ओर दिल्ली गैंगरेप केस के बाद पूरे देश में इसके लिए सख्त सजा की मांग हो रही है वहीं बात लोगों की मानसिकता बदलने की भी है. इस लड़ाई में एक बड़ी चुनौती साइबर वर्ल्‍ड से भी आ रही है. इंटरनेट पर रेपले जैसे जापानी गेम मौजूद हैं, जिसमें टास्क है रेप करने का. 2006 में रिलीज हुआ यह विवादास्पद गेम यौन हिंसा को प्रचारित करने के आरोपों के चलते कई देशों में प्रतिबंधित है. मगर भारत में ऐसा नहीं है. शहर में इस तरह के गेम्स पर बैन लगाने को लेकर मांग तेज हो गई है. रेपले सीरीज की गेम में मेन कैरेक्टर एक लड़का है, जो लोकल पॉलिटिशियन का बेटा है. उसे एक लड़की से ट्रेन में छेडख़ानी करने पर जेल हो जाती है. मगर अपने पिता के राजनैतिक रसूख के चलते वह छूट जाता है. अगले दिन वह लड़का उस लड़की के घर के बाहर पहुंच जाता है. घर में लड़की की छोटी बहन और मां रहती है. लड़का उन तीनों का पीछा करता है और बारी-बारी से उनके साथ अलग-अलग जगह पर रेप कर उनकी अश्लील तस्वीरें खींच लेता है. वह उन्हें बंधक बनाकर ब्लैकमेल भी करता है.और अपने साथियों के साथ भी उन पर हिंसा करता है.

 
 
Don't Miss