यौन उत्पीड़न का बयान देगी वकील इंटर्न

 सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पर लगे यौन उत्पीड़न का बयान देगी वकील इंटर्न

कानून की इस स्नातक ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू भी दिया है. उसका कहना है कि होटल के कमरे में न्यायाधीश ने उसका उत्पीड़न किया और इस घटना का कोई अन्य गवाह भी नहीं है. इस युवा वकील ने कहा कि यह होटल का कमरा था, (लोगों ने) मुझे स्वेच्छा से जाते देखा, मुझे शांति के साथ बाहर निकलते भी देखा. मैं भय के साथ नहीं भागी. उस समय मुझे लगा कि मुझे शांति के साथ चलना चाहिए. मैंने उस दिन किसी से भी इसका जिक्र नहीं किया.

 
 
Don't Miss