जन्मा तीन पैरों वाला बच्चा, हालत गंभीर

जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है पैदा हुआ तीन पैरों वाला बच्चा

मध्यप्रदेश के भोपाल में बाल चिकित्सालय में तीन पैरों वाले एक बच्चे का जन्म हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरत में है. जी हां, इस बच्चे का तीसरा पैर कंधे के नजदीक वाले हिस्से से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि भोपाल में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है. डॉक्टर भी इसे देखकर परेशान हो गए. फिलहाल इस बच्चे को हमीदिया अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. राजेश टिक्कस ने बताया कि गांधीनगर में रहने वाली प्रीति ने दो लड़कों को जन्म दिया जिसमें से एक बच्चा तो स्वस्थ है तो दूसरा बच्चा तीन पैरों वाला है. डॉ. टिक्कस ने बताया कि इस बच्चे के पेट से आंत जैसा एक अंदरूनी हिस्सा भी जुड़ा हुआ है. इससे पता चलता है कि महिला के गर्भ में एक और भ्रूण था, जिसके सारे अंग विकसित नहीं हो पाए और यह अंग दूसरे बच्चे के साथ जुड़ गए.

 
 
Don't Miss