'मैंने नहीं कहा, मैं बीजेपी में हो जाउंगा शामिल'

पूर्वी दिल्ली में केजरीवाल का रोड शो, बोले मैंने नहीं कहा, बीजेपी में हो जाउंगा शामिल

भगवान राम के वनवास का उल्लेख करके अपने विरोधियों पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘भगवान राम जनता के अपार समर्थन के बावजूद मां के आदेश पर वनवास के लिए चले गए थे. क्या बीजेपी वाले उन्हें भगोड़ा कहेंगे. अगर बीजेपी उस वक्त होती तो वह राजा हरिश्चंद्र को भी भगोड़ा कहती’’. उन्होंने रोड शो के दौरान बिजली और पानी जैसे स्थानीय मुद्दे भी उठाए.

 
 
Don't Miss