- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- PICS: अपनों की बेरूखी से जख्मी 'लाल किला'

लाल किले में बादशाह द्वारा जन साधारण की फरियाद सुनने के लिए बना वृहत प्रांगण 'दीवान ए आम' का अलंकृत सिंहासन का छज्जा पूर्वी दीवार के बीचों बीच बना है. इसकी पिछली दीवार में लता मंडप बना हुआ है. इस मंच के पीछे इटालियन पिट्रा ड्यूरा का उत्कृष्ट नमूना है. यह शानदार दीवान ए आम बदरंग होता जा रहा है, इसकी सुंदरता पर दाग लग गया है. इसकी कलाकृतियां अपना मूल स्वरूप खोती जा रही हैं और कई जगहों पर चूने का लेप लगाकर इसे ढंक दिया गया है.
Don't Miss