- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- गर्मी से राहत के लिए चलें कश्मीर!

कश्मीर समारोह 2013 करीब के समापन समारोह पर राज्य के उप मुख्यमंत्री ताराचंद ने कहा कि राज्य सरकार देश के पर्यटन स्थलों में सर्वोच्च स्थान वापस हासिल करने के लिए बेहद उत्सुक है. चंद ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है और यह भारत के मुकुट में जड़ा एक रत्न है. राज्य सरकार राज्य के लिए देश में नंबर एक का वही दर्जा हासिल करने के लिए उत्सुक है, जिसका आनंद यह राज्य लंबे समय तक उठा चुका है.’’
Don't Miss