- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- रविवार को ट्रेड फेयर में उमड़ी भीड़

बिहारी व्यंजनों के लिए इस बार अलग से स्टॉल लगाया गया है, जहां एक ही जगह लिट्टी चोखा से लेकर अनारसा, सुधा के उत्पाद और लिची के उत्पाद समेत अन्य खाने पीने की चीजों को बेचा जा रहा है. उड़ीसा के व्यंजनों के लिए भी अलग से विशेष व्यवस्था की गई है. महंगाई की मार इस बार लिट्टी चोखा पर भी पड़ी है. इसके बावजूद इसे खाने वालों की संख्या में इजाफा ही हुआ है. लिट्टी चोखा बेचने वाले देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आश्र्चय की बात यह है कि बिहार से ज्यादा अन्य राज्यों के लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कई वर्षों से मेले में लिट्टी चोखा का स्टाल लगाने वाले देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई पुराने लोग मेले में सिर्फ लिट्टी चोखा खाने के लिए आते हैं. उड़ीसा के व्यंजनों के शौकीनों की भीड़ हाल नम्बर एक के पास बनाये गए विशेष रेस्त्रां में देखने को मिली. झारखंड के व्यंजनों को पसंद करने वालों की भीड़ फलकनुमा थियेटर के पास बने विशेष स्टाल पर रही.