शनिवार को अन्ना के साथ अनशन करेंगी किरण

अन्ना का अनशन जारी, शनिवार को किरण बेदी भी देंगी साथ

संसद में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. सर्द मौसम का सामना करते हुए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने गांव में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे 76 वर्षीय हजारे ने साफ कर दिया कि जब तक भ्रष्टाचार निरोधी कानून पारित नहीं होता, वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे. वह ‘जनतंत्र मोर्चा’ के बैनर तले यादवबाबा मंदिर के निकट अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा वह जन लोकपाल विधेयक पर रालेगण सिद्धी में जारी अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन में शनिवार को शामिल होंगी. उस दिन अन्ना के अनशन का पांचवां दिन होगा. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन लोकपाल विधेयक जल्द पारित कराने की मांग पर अनशन पर बैठे हजारे से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है और मेरी अंतरात्मा कह रही है कि यह उचित नहीं होगा कि अन्ना अकेले अनशन पर बैठें और मैं नहीं बैठी’’. किरण ने कहा, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी उद्देश्य से- धार्मिक या अन्य- से उपवास नहीं किया है. यह मेरा पहला उपवास होगा. मैं द्रवित हो गई कि हजारे अकेले अनशन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि समाज का एक सदस्य होने के नाते मैं उनके साथ शरीक हो जाऊं’’.

 
 
Don't Miss