जमीन से पानी चूस रहा साठी धान

Pics:जमीन से पानी चूस रहा साठी धान, नियमों को ठेंगा दिखा रहे किसान

भू-जल स्तर के लगातार नीचे खिसकते जाने की राष्ट्रव्यापी चिंता से उदासीन हरियाणा के करनाल के किसान साठी धान लगा रहे हैं. करनाल में गेहूं की फसल कट चुकी है और किसान धान की खेती की तैयारी में हैं. अगेती फसल की चाहत में किसान साठी धान लगाने में रुचि दिखा रहे हैं, जो समय से 60 दिन पहले ही बोया जाता है. लेकिन इससे भूजल का दोहन बेतहाशा बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए सरकार चिंतित है. किसान बारिश से पहले ही फसल बोकर जल्दी फायदा पाना चाहते हैं. अगर बारिश में फसल बोयी जाए तो बिजली, पानी की बचत होगी. हालांकि कुछ ही किसानों के ये बात समझ में आ रही है.

 
 
Don't Miss