और 23 शवों का हुआ दाह संस्कार

जंगलचट्टी और गौरीकुंड में हुआ 23 शवों का सामूहिक दाह संस्कार

गौरीकुंड पहुंची टीम ने बुधवार को जंगलचट्टी और गौरीकुंड में 23 शवों का धार्मिक रीति-रिवाज के तहत सामूहिक दाह संस्कार किया. इससे पूर्व केदारनाथ में 36 शवों का दाह संस्कार किया गया था. केदारघाटी में शवों की तलाश के लिए गुप्तकाशी में एक मिनी पुलिस लाइन स्थापित कर दी गई है. बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बरिन्दर जीत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों और मेडिकल टीम ने गौरीकुंड से जंगलचट्टी तक काम्बिंग कर शवों की तलाश की. जंगलचट्टी में 18 और गौरीकुंड में पांच शव मिले. जिनका मौके पर ही पंचायतनामा, डीएनए सैंपलिंग, फोटो लेने के बाद धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मंदाकिनी नदी के किनारे सामूहिक दाह संस्कार किया गया.

 
 
Don't Miss