सबका दुख हरने घर आ गए बप्पा

 घर आ गए गणपति मोरेया, सब दुख हो जाएंगे दूर

सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र गणपति के रंग में रंगा है.सभी बप्पा की भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. मुंबई के घर घर में गणपति बप्पा विराजमान होने शुरु हो गए हैं. श्रद्धालु गणपति की प्रतिमा को अपने अपने और पंडाल में स्थापित करने के लिए ला चुके हैं. मुंबई में इस दौरान मंडलों की शोभा देखते ही बनती है.गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दर्शी तक गणेशोत्सव दस दिनों तक मनाया जाता है. भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी ही गणेश चतुर्थी कहलाती है.हिंदू धर्म-संस्कृति में अनेक देवी-देवताओं को पूजा जाता है. इन सभी में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. उनको विघ्ननाशक और बुद्धिदाता भी कहा जाता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उन्हीं का नाम लेकर की जाती है.

 
 
Don't Miss