- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- दिल्ली में नर्सरी एडमिशन पर लगा Break!

उपराज्यपाल नजीब जंग के मुताबिक स्कूलों को नेबरहुड के 70 अंकों के लिए 8 किलोमीटर तक आने वाले इलाकों और रोडमैप की जानकारी नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर देनी होगी. पहले यह सीमा छह किलोमीटर थी. साथ ही अब सिबलिंग के 20 अंक मिलेंगे, जबकि एलुमनी और ट्रांसफर केस के 5-5 अंक होंगे. नई गाइडलाइंस के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च 2014 तक कम से कम 3 साल उम्र होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम उम्र सीमा पर फैसला करने की छूट स्कूलों को दी गई है.
Don't Miss