दिल्ली में लागू खाद्य सुरक्षा योजना

PICS: खाद्य सुरक्षा योजना लागू, दिल्ली में अनाजों का बंटवारा शुरू

महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनाजों का बंटवारा शुरू हो गया. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कई इलाकों में चिह्नित लाभुकों को इस योजना के तहत अनाज देकर इसकी शुरूआत की. गौरतलब है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को दिल्ली में इस योजना की शुरूआत की थी. अनाज के बंटवारे की शुरूआत के वक्त शीला दीक्षित ने कहा था कि इस कार्यक्रम के तहत अनाज एक सितंबर से वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मध्य दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर, दक्षिण किदवई नगर, कृष्ण मेनन मार्ग और कॉपरनिकस मार्ग में लाभार्थियों को अनाज बांटे.

 
 
Don't Miss