बिहार में बाढ़ का कहर

 बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर, पटना में गंगा हुई विकराल

बिहार के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ की वजह से राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर है. पटना में बाढ़ की आशंका और गहरी हो गई है. गंगा, पुनपुन और कोसी सहित कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पटना में बाढ़ की आशंका गहरी हो गई है. यदि आधा मीटर पानी बढ़ा तो पटना में हालात और बिगड़ जाएंगे. भोजपुर, सारण और बक्सर सहित कई जिलों में बाढ़ कहर बरपा रही है. पटना में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को गंगा के घाटों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. जल संसाधन विभाग के आंकड़े कह रहे हैं कि गंगा का जलस्तर अभी पिछले आठ वर्ष का रिकार्ड तोड़ गया है. पटना में गंगा के जलस्तर में अगर आधा मीटर की बढ़ोतरी हो गयी तो राजधानी को परेशानी होगी.

 
 
Don't Miss