यूपी में रौद्र नदियां ढा रहीं कहर

 यूपी में रौद्र नदियां ढा रहीं कहर, इलाहाबाद में बुलाई गई सेना

उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना और केन नदियां जबर्दस्त उफान पर हैं. इन नदियों की बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों हेक्टेयर फसल डूब गई है. इलाहाबाद में गंगा नदी का जलस्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया और ये खतरे के निशान से ढाई मीटर ऊपर है. गंगा डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. वहीं यमुना नदी भी उफनाई हुई है. रविवार को बख्शी बांध के पास सीवेजट्रीटमेंट प्लांट की दीवार टूटने से गंगा का पानी शहर की ओर बढ़ने लगा था. बख्शी बांध के पास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की टूटी दीवार को बनाने के लिए सेना को लगाया गया है. फिलहाल सुलुज गेट से पानी का रिसना बंद हो गया है.

 
 
Don't Miss