Pics:छत्तीसगढ़ में पड़े 67 फीसदी वोट

 छत्तीसगढ़ में नक्सली धमकियों और छिटपुट हिंसा के बीच 67 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में आठ नक्सल प्रभावित जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में सोमवार को 67 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. उप चुनाव आयुक्त आर बालाकृष्णन ने मतदान की समाप्ति के बाद नयी दिल्ली में संवादददाताओं को बताया कि नक्सलियों के बहिष्कार और धमकियों के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया . उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में तकरीबन 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और यह आंकड़ा अंतिम नहीं है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने रायपुर में संवाददाताओं को बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 13 सीटों पर आज तीन बजे तथा अन्य पांच सीटों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. इस दौरान लगभग 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में इन 18 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 66.85 रहा था.

 
 
Don't Miss