पॉलीथिन खाने से गायें बीमार

 पॉलीथिन खाने से गायें बीमार,बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश

कान्हा उपवन आठ सौ गायों के गोबर का डीपीआर बनाया है. इसमे करीब आठ हजार किलोमीटर गोबर व अन्य कचरे को इस काम में उपयोग लाया जा रहा है. इसके अलावा 465 क्यूबिक मीटर गैस भी बनेगी पचास फीसदी गैस का उपयोग कान्हा उपवन में हो सकेगा, जबकि पचास फीसदी गैस बेची जाएगी. इसी तरह 2.88 मीट्रिक टन खाद भी बनेगी, जिसकी बिक्री की जाएगी.

 
 
Don't Miss