PICS: बगैर पॉलिसी सड़कों पर दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा

PICS: पॉलिसी के बगैर ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा

दिल्ली के स्थानीय निकायों में ई-रिक्शा पॉलिसी को लेकर कई सालों से कवायद चल रही है, लेकिन यह पॉलिसी अभी भी कागजों से बाहर नहीं निकल पाई है जबकि दिल्ली की सड़कों पर ई-रिक्शों की भीड़ बढ़ गई है. आलम यह है कि पॉलिसी न होने से इनके ऊपर यातायात पुलिस या फिर प्रशासन का कोई दबाव नहीं है जबकि स्थानीय निकाय मानते हैं सड़कों पर ई-रिक्शा आाने से यातायात प्रभावित किया है. अब नई दिल्ली की सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. राजधानी की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने को लेकर सालों से कवायद चल रही है. इसके पीछे तर्क है कि ई-रिक्शा चलने से जहां प्रदूषण में गिरावट आएगी, ठीक वहीं आदमी को आदमी खींचने (साइकिल रिक्शा) की प्रवृत्ति से निजात मिलेगी. इसको लेकर स्थानीय निकायों में सालों से चर्चा हो रही है कि इसके लिए पॉलिसी बनाई जाए. जिसके तहत ई-रिक्शा चलाने की अनुमति मिले, लेकिन यह पॉलिसी आज भी चर्चा तक ही सीमित होकर रह गई है.

 
 
Don't Miss