PICS: बगैर पॉलिसी सड़कों पर दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा

PICS: पॉलिसी के बगैर ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा

इनके परिचालन को लेकर कोई पॉलिसी न होने से इन रिक्शों पर यातायात पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है. जिससे यह कहीं भी सड़क के किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार करने लगते हैं. सालों की कवायद के बाद नगर निगमों के अधिकारी अब कहने लगे हैं कि ई-रिक्शा में मोटर लगी होती है. इसलिए यह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आते हैं. जबकि उन्हें केवल मैन्युअल रिक्शा पॉलिसी ही बनाने का अधिकार है. कमोवेश यही स्थिति एनडीएमसी की है. एनडीएमसी के अधिकारी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं. उनका कहना है कि यह सभी रिक्शा बैटरी से चल रहे हैं. इसमें यह जांच का विषय है कि इन रिक्शों में लगी बैटरी से प्रदूषण तो नहीं फैल रहा है.

 
 
Don't Miss