डीयू: पहली कटऑफ में ही 100 फीसदी अंक

डीयू में शुरू एडमिशन, पहली कटऑफ में ही 100 फीसदी अंक पर दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मंगलवार को पहली कट ऑफ सूची जारी की है और तीसरी बार यह सौ फीसदी अंक को छू गया है. चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) पर करीब एक सप्ताह तक चली अनिश्चितता के बाद डीयू में ये दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई और विभिन्न कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र कतारों में देखे गए. आचार्य नरेन्द्र देव, एआरएसडी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेजों में कम्प्यूटर साइंस के लिए गैर विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए 100 फीसदी कट ऑफ गया है. विज्ञान के छात्रों के लिए आचार्य नरेन्द्र देव में कट ऑफ 95 फीसदी है, एएसआरडी में 98 फीसदी और श्यामा प्रसाद में कट ऑफ 97 फीसदी है. गौरतलब है कि डीयू ने तीन वर्षीय प्रारूप में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के संदर्भ में आधी रात के बाद ‘हाई कट ऑफ लिस्ट’ जारी किया. इसमें कम्प्यूटर साइंस में बीएससी (आनर्स) कोर्स में अधिकतम सीमा 100 प्रतिशत तक चली गई.

 
 
Don't Miss