- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- दिल्ली के घने कोहरे में ठिठुरे लोग

निमोनिया : साधारण-सा फेफड़ों का संक्रमण निमोनिया में बदल सकता है. डायबिटीज के मरीज या उन लोगों में जो फेफड़े के दूसरे रोगों से पीड़ित हैं, निमोनिया होने की संभावना ज्यादा होती है. इसमें मरीज को तेज बुखार, खांसी, छाती की पसलियों में खांसने से दर्द होना, बलगम या बलगम में खून आना जैसे लक्षण होते हैं. यह एक गंभीर रोग है. इसमें एंटी बायोटिक दवाओं व ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. गंभीर मरीजों का अस्पताल में भरती होकर इलाज करना परम आवश्यक है.
Don't Miss