दिल्ली में डेंजर हुआ डेंगू

 दिल्ली में डेंजर हुआ डेंगू, सरकार की बढ़ी चिंता

दिल्ली के अधिकांश अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.बीते चौबीस घंटे के दौरान राजधानी में डेंगू के 11 चिकनगुनिया के चार और मलेरिया के दो मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू पीड़ितों की संख्या 213 पहुंच चुकी है. इसके अलावा इस दौरान दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली छावनी परिषद के 25 अस्पतालों में 200 से ज्यादा मच्छर जनित बुखार पीड़ित उपचाराधीन हैं. इनमें से 82 मरीजों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई जबकि 118 रोगियों को आब्जर्वेशन पर रखा गया है. इन रोगियों के खून के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.

 
 
Don't Miss